बिना किसी ठोस कारण के निजी स्कूलों की मान्यता निरस्त ना की जाए
उज्जैन 06 जून। कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम ने सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक की। बैठक में कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि बिना किसी ठोस कारण के निजी स्कूलों की मान्यता निरस्त ना की जाए। जिले में जिन बीआरसी के द्वारा ऐसा किया गया है। उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये।कलेक्टर द्वारा लाड़ली बहना योजना में डीबीटी की स्थिति की समीक्षा की गई। जनपद पंचायत घट्टिया में आधार में डीबीटी सक्रिय करने के अधिक प्रकरण लंबित होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और शीघ्रतिशीघ्र डीबीटी के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि डीबीटी लिंक के प्रकरण आगामी 9 जून तक शत् प्रतिशत पूरे किये जायें। बैठक में जानकारी दी गई कि लाड़ली बहना योजना के तहत अभी तक जिले में 60 प्रतिशत से अधिक पात्र हितग्राहियों को योजना के स्वीकृति पत्र वितरीत किये जा चुके हैं कलेक्टर ने कहा कि आगामी 10 जून को लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसमें जिला स्तरीय कार्यक्रम को उत्सवी माहौल में मनाया जाये।कलेक्टर द्वारा विभिन्न पंचायतों में तालाबों के गहरीकरण कार्य की समीक्षा की गई। बड़नगर में हितग्राही मूलक योजनाओं तथा राजस्व और पंचायत के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिये गये।