नर्मदा क्षिप्रा लिंक की नवीन पाईप लाईन का भूमि पूजन
र्मदा क्षिप्रा लिंक के अंतर्गत नवीन पाईप लाईन कार्य का भूमि पूजन महापौर मद की राशि से राशि रुपए 1 करोड़ 88 लाख की लागत से 800 एमएम व्यास की 550 मीटर की इस नवीन पाईप लाईन के माध्यम से नर्मदा क्षिप्रा की इस लाइन को जोड़ कर गऊ घाट तक पानी लाया जाएगा जिससे जल प्रदाय व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके जिसका भूमि पूजन सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव जल कार्य प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया।उज्जैन शहर की जलप्रदाय योजना का मुख्य स्रोत गंभीर बांध है बांध की कुल जल भराव क्षमता 2250 एमसीएफटी है बांध का निर्माण वर्ष 1992 में किया गया था शहर की जनसंख्या में वृद्धि शहर का विस्तार ग्रीष्म ऋतु में बांध में अल्प भंडारण एवं वर्षा ऋतु में देरी होने से शहर में जल संकट व्याप्त होता है इस हेतु नर्मदा क्षिप्रा लिंक परियोजना की पाइप लाइन से 800 एमएम व्यास रो वॉटर पंपिंग में जोड़कर गऊघाट जल यंत्रालय में सीधे जल प्राप्त किया जाएगा।उक्त नर्मदा शिप्रा पाइपलाइन से कल 1500 एमसीएफटी वार्षिक जल प्राप्त किया जाना प्रस्तावित है जिससे ग्रीष्म ऋतु में शहर की जल गए व्यवस्था हेतु अतिरिक्त स्रोत प्राप्त होकर नागरिकों को नर्मदा का शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सकेगा
इस अवसर पर झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाहा श्री सुशील श्रीवास श्री संग्राम सिंह भाटिया, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती लीला वर्मा पूर्व विधायक श्री राजेंद्र भारती,मंडल अध्यक्ष श्री हेमंत वर्मा, पीएचई के अधीक्षण यंत्री श्री एनके भास्कर कार्यपालन य श्री एसके लाड,आशीष नागदेवनी उपस्थित थे।