उच्च शिक्षा विभाग:पुराने माधव कॉलेज और जवाहर छात्रावास की अनुपयोगी जमीन देखने भोपाल से आया दल
देवासगेट स्थित शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय (पुराना माधव कॉलेज) और कोठी रोड स्थित जवाहर छात्रावास की भूमि को रीडेंसिफिकेशन योजना में शामिल किए जाने के बाद इसको लेकर प्रक्रिया तेज हो गई हैं। इसी को लेकर उच्च शिक्षा विभाग और गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास के अधिकारियों के दल ने सोमवार को शहर के चारों शासकीय महाविद्यालयों का निरीक्षण किया।
इसके पहले अधिकारियों के दल ने देवास रोड स्थित अतिरिक्त संचालक कार्यालय में अतिरिक्त संचालक के साथ ही शहर के चारों शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ बैठक की। इसमें रीडेंसिफिकेशन योजना के अंतर्गत स्थानों का चयन करने के लिए स्थल निरीक्षण किया गया। इस दौरान माधव साइंस कॉलेज और शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अनुपयोगी जमीन नहीं मिली।
पूर्व से चिह्नित कालिदास कन्या महाविद्यालय (पुराना माधव कॉलेज) और जवाहर छात्रावास की भूमि पर ही अधिकारियों ने ज्यादा समय निरीक्षण किया। कालिदास कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता ने बताया दल के सदस्यों ने हमसे भवन सहित अन्य रिक्वायरमेंट पूछी हैं, जिसकी जानकारी हमने दी है।
अभी तो हमें पुराने माधव कॉलेज भवन का पजेशन ही नहीं मिला है। उच्च शिक्षा विभाग ने पुराने माधव कॉलेज और जवाहर छात्रावास की भूमि को रीडेंसिफिकेशन योजना में शामिल किया है, जिसके अंतर्गत आंकलन की गई इन भूमि की राशि 91 करोड़ रुपए लगाई गई है। इधर इसको लेकर विरोध भी शुरू हो गया है।