top header advertisement
Home - उज्जैन << नई कार और लाखों रुपए लूटने वाले पकड़े

नई कार और लाखों रुपए लूटने वाले पकड़े


उज्जैन में गुरुवार को देवास रोड पर दोपहर चार बदमाशों ने चाकू की नोंक नई कार और साढ़े तीन लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। सोमवार को पुलिस चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से कार और केश बरामद किया है।

नरवर थाना अंतर्गत ग्राम चेनपुरा हंसखेड़ी में रहने वाले अजय जाट एक जून को दोपहर में अपनी कार से बैंक ऑफ इंडिया की महानंदा नगर शाखा पहुंचे थे। बैंक से 3.50 लाख रुपये निकालने के बाद नरवर के लिए रवाना हुए। दिन दहाड़े एमआईटी कॉलेज के सामने बाइक सवार 2 युवक ने रोका। गाड़ी रुकते ही दो बाइक सवार युवक और आ गए। चारों ने चाकू दिखाकर धमकाया और साढ़े तीन लाख से भरा बैग छीनने के बाद अजय को कार से उतार दिया।

दो बदमाश कार में बैठे। कार और नकदी लेकर उज्जैन की ओर भाग निकले थे। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई। एसपी सचिन शर्मा भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने घटना को लेकर आरोपियों पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। बदमाशों को पकड़ने के लिए नरवर पुलिस के साथ एएसपी (ग्रामीण) आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में सायबर सैल की टीम को भी लगाया गया था।

पुलिस ने चार आरोपियों के पास से कार, नगदी 01 लाख 06 हजार रुपये तथा सोने व चांदी के 01 लाख 14 हजार रुपए कीमत के आभूषण जब्त किये है।

पुलिस को सूचना मिली कि दो आरोपी शांति पैलेस होटल के आगे बड़नगर रोड पर पेट्रोल पम्प के सामने खड़े हैं। सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से तीन मोबाइल और चाकू व एक बाइक जब्त की गई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि लूटी गई कार इंदौर स्थित कृष्णा वाटिका में छुपा कर रखी है।

आरोपियों की निशानदेही पर टीम अन्य आरोपियों की तलाश में इंदौर पहुंची। अन्य दो आरोपी इंदौर में शराब दुकान शराब पी रहे थे। इनको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक और कार व मोबाइल जब्त किए हैं।

Leave a reply