top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला अभिभाषक संघ उज्जैन ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण

जिला अभिभाषक संघ उज्जैन ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण


जिला अभिभाषक संघ उज्जैन ने  पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण 
किया गया। वृक्षारोपण  के दौरान  संघ अध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि, उनके द्वारा जो वृक्ष 
रोपित किए गए है वो वृक्ष  भविष्य में न्यायालय में आने वाले अभिभाषको के साथ ही पक्षकारों को 
भी छाया प्रदान कर सकें इस कारण से छायादार वृक्षों  का रोपण किया गया है। अभिभाषक संघ
उज्जैन के वरिष्ठ सदस्य श्री राधेश्याम चौहान एव श्रीमती नसीम भटनागर द्वारा वृक्षारोपण  किया
गया।
इस अवसर पर जिला अभिभाषक संघ के सचिव डॉ  प्रकाश चौबे, कोषाध्यक्ष महेन्द्र सोलंकी,
सहसचिव अरविन्द शर्मा सहित अभिभाषक अमित उपाध्याय, अरविन्द प्रतापसिंह बिसेन, यशवन्त
नागर, गोव र्धनलाल चौधरी, राधेश्याम भेवन्दिया, देवेंद्र  श्रीवास्तव, मुकेश जैन, अशोक सांखला,
शकील शेख, अज ुर्न माली, प्रदीप झा, आनन्द सोनी, सुनील चौहान, त्रिभुवन कुल्मी, राकेश वर्मा
सहित बडी संख्या मे  अभिभाषक सदस्य उपस्थित थे।

 

Leave a reply