उज्जैन के पास नागदा में बीती रात भोपाल से उदयपुर जा रही बस और ट्राले की भिड़ंत हो गई
बीती रात करीब 12:45 पर बस क्रमांक AR-01-p-8614 भोपाल से चलकर उज्जैन नागदा के रास्ते उदयपुर राजस्थान की और करीब 60 यात्रियों को लेकर जा रही थी जहां नागदा थाना क्षेत्र अंतर्गत उज्जैन जावरा स्टेट हाईवे पर राजस्थानी ढाबे के पास सीमेंट से लोड खड़े ट्राले क्रमांक RJ-09-GD-6914 से बस अनयंत्रित होकर टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ट्राले का पीछे का हिस्सा बस के आगे वाले हिस्से में घुस गया। वो तो ये गनीमत रही की आगे कोई सवारी मौजूद नहीं थी। फिलहाल बस में सवार कुल 7 लोग घायल हुए है जिसमें तुषार पिता नरेन्द्र उम्र 23 साल निवासी बिरलाग्राम नागदा,श्रीपाल पिता रामपाल उम्र 60 साल निवासी उज्जैन, तोताराम पिता गिरधारी उम्र 55 साल निवासी इन्दौर, शकुन्तला पति रमेश उम्र 71 साल निवासी प्रतापगढ़ राजस्थान, सलोनी पति सतीश उम्र 23 साल निवासी भिण्ड, मिथुन पिता मुकेश उम्र 43 साल निवासी सीहोर,कृष्ण कुमार पिता भंवर सिंह भाटी निवासी उदयपुर राजस्थान। 2 को गंभीर अवस्था मे उज्जैन अस्पताल रेफर किया है। गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। वहिं मौके पर पहुँची बिड़ला ग्राम थाना पुलिस ने यात्रियों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुँचाया व अन्य यात्रियों को दूसरा साधन उपलब्ध करवाया। बस तेज रफ्तार में थी टक्कर की वजह से बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।