top header advertisement
Home - उज्जैन << विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में कृषि अध्ययन शाला के निर्मित होने वाले नवीन भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम राज्यपाल मंगूभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में कृषि अध्ययन शाला के निर्मित होने वाले नवीन भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम राज्यपाल मंगूभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ


उज्जैन 05 जून। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने उज्जैन प्रवास के दौरान सोमवार 5 जून को विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में कृषि अध्ययनशाला के 27 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले नवीन भवन का विधिवत भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पाण्डेय, कुल सचिव डॉ.प्रशांत पुराणिक, श्री राजेश कुशवाह, श्री संजय नाहर, डॉ.विनोद यादव आदि उपस्थित थे।

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने भूमि पूजन के पूर्व सर्वप्रथम मंत्रोच्चार के साथ नवीन भवन का विधिवत भूमि पूजन किया। तत्पश्चात उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर परिसर में पीपल का पौधा रोपा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a reply