top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में चुनावी शंख नाद हुआ कोई राम नाम तो कोई हवन में दे रहा आहुति,तो कोई बजा रहा महाकाल के सामने झांझ मंजीरे

उज्जैन में चुनावी शंख नाद हुआ कोई राम नाम तो कोई हवन में दे रहा आहुति,तो कोई बजा रहा महाकाल के सामने झांझ मंजीरे


उज्जैन में  भाजपा हनुमान जी का सहारा ले रही है वही कांग्रेस राम नाम का आयोजन किया उज्जैन शहर में भाजपा कांग्रेस के दो बड़े आयोजन हुए जिसमे भाजपा नेता भानु भदौरिया ने लगातार हनुमान जी के अनेक आयोजन करवाए  वही उन्होंने दिनांक 4 जून 2023 रविवार पूनम पर 1008 जोड़ो के साथ होने वाले सत्यनारायण भगवान् की कथा एवं हवन  किया जिसमे आम जनता को आमंत्रित किया, शास्त्री नगर ग्राउंड उत्कृष्ट विधालय के सामने समय सुबह 9 बजे से हुए इस कार्यक्रम  में 
कथा का महत्व पंडित संजय पुजारी जी द्वारा बताया गया जिसमें  महामंडलेश्वर 1008 श्री रामदास जी महाराज,श्री महेश गुरूजी,श्री मनीषदास जी महाराज रहे हालाँकि ये कार्यक्रम में पार्टी के झंडे बैनर नजर नहीं आये न ही पोस्टर पर किसी राजनैतिक व्यक्ति का पोस्टर लेकिन भानु भदौरिया की शहर में इस तरह धार्मिक आयोजन से कांग्रेस में चर्चा का विषय  बनी हुयी है,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से अपने राजनितिक सफर करने वाले भानु भदौरिया व्यक्तिगत तौर पर इस तरह के अनुष्ठान करा रहे है नरेंद्र सिंह तोमर से जुड़े भानु राजनीतक रूप से सक्रीय नजर आरहे है 

कांग्रेस द्वारा 21 करोड़ राम नाम लेखन की पूर्णाहुति के कार्यक्रम में शमिल होने के लिए पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह उज्जैन पहुंचे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहरवासियों ने हिस्सा लेकर राम नाम लेखन की प्रति जमा करवाई। पूर्व मंत्री ने कहा- उज्जैन की सात सीटों पर कांग्रेस को जीत मिले, ऐसा लक्ष्य है।

रविवार रात दहशरा मैदान में हजारों की संख्या में लोग 21 करोड़ राम नाम लेखन को लेकर पहुंचे थे। मौका था राम नाम लेखन की पूर्णा आहुति का। 20 मार्च को कांग्रेस नेता अजित सिंह ने राम नाम लेखन का कार्य शुरू किया था। इसके लिए शहर के 12 हजार परिवारों तक राम नाम लिखने की सामग्री पहुंचाई गई। 

इस बीच उज्जैन में प्रेमचंद गुड्डू ने भी अपनी आमद दे दी है उज्जैन से सांसद गुडू शहर कांग्रेस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, पुर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने उज्जैन में वापसी कर ली है, रविवार को प्रेमचंद गुड्डू बैरवा समाज के परिचय सम्मेलन में शामिल हुए उसके बाद होटल श्रीगंगा में चुनिंदा पत्रकारों के साथ सहभोज किया और कहा कि 2023 - 24 के चुनावों में उज्जैन में सक्रियता के साथ काम करेंगे और एक एक कार्यकर्ता के घर जाकर सबको एकजुट करेंगे, इस दौरान किसी ने गुड्डू की वापसी को GABBAR IS BACK कहा तो किसी ने Singham Return और किसी ने TIGER जिंदा है । बतादे की पुर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू 2018 के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस से नाराज होकर भाजपा में चले गए थे और फिर सरकार बनने पर पुनः कांग्रेस में शामिल हो गए थे इसी दौरान पुनः भाजपा की सरकार बन गई और उन्होंने उज्जैन में सक्रियता कम करते हुए इंदौर सांवेर की और रुख कर लिया था लेकिन उज्जैन कांग्रेस में गुड्डू की कमी हमेशा से खल रही थी खास तौर पर इसलिए क्योंकि कांग्रेस के पास उनके जाने के बाद दलित नेता के रूप में सिर्फ महेश परमार का ही चेहरा बचा था और परमार के महापौर चुनाव हारने के बाद उज्जैन में प्रेमचंद गुड्डू की कमी काफी खल रही थी, अब पार्टी के पास दलित नेता के रूप में महेश परमार के बड़े विकल्प के रूप में प्रेमचंद गुड्डू भी है जिन्हें जरूरत पड़ने पर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है यूं भी महेश परमार तराना से विधानसभा का चूनाव लगभग जीत ही गए है बस घोषणा होना बाकी है ऐसे में पार्टी कभी नही चाहेगी की चुने हुए विधायक को हटाकर सांसद का टिकिट दे वहीं गुड्डू के आने से सिर्फ उज्जैन शहर ही नही बल्कि पूरे संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी वहीं जरूरत पड़ने पर पार्टी गुड्डू को आलोट से विधानसभा चुनाव भी लड़ा सकती है, उज्जैन में आम आदमी पार्टी ने भी विधा सभा चुनाव से पहले धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए है सोमवार आज   महाकाल के सामने आम आदमी की टोपी पहने कार्यकर्त्ता झांझ मंजीरे बजाते नजर आये अपनों मांगो लेकर महाकाल के बाहर आदमी पार्टी का ये अनूठा प्रदर्शन सबको हैरान कर रहा था फ़िलहाल विधानसभा चुनाव के पहले उज्जैन में सभी पार्टियों के अलग अलग आयोजन से ये समझना जरुरी है की चुनाव करीब है 

 

Leave a reply