गौ माता की हत्या के विरोध में घोंसला बंद
गौ माता की हत्या के विरोध में घोंसला बंद
उज्जैन के पास घोंसला हिंदूवादी संगठन ने आठ गायो की मौत पर आज बाजार बंद कराया,,ये पूरा मामला २९ मई का है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही न होने को लेकर हिंदूवादी संगठन ने कहा कि अगर 1:00 बजे तक प्रशासन का बड़ा अधिकारी आकर हमारी मांगे नहीं मानता तो रोड पर(हाईवे)टेंट लगाकर रास्ता बंद कर देंगे,,
कार्यकर्ताओं का कहना था कि 29 मई को माकड़ोन थाना क्षेत्र के ग्राम तुकराल में 8 गायों का वध कर अवशेष फेंक दिए थे,,जिसको लेकर प्रशासन ने आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है,,जिसका हम कड़ा विरोध कर रहे हैं,,,
बाजार बंद को देखते हुए घोसला में तीन थाना क्षेत्र की पुलिस जिसमें राघवी,महिदपुर और झारड़ा का बल लगाया गया है,,,अगर प्रशासन हमारी बात नहीं मानता है तो हम रोड पर टेंट लगाकर अनशन करेंगे और रोड अनिश्चित समय के लिए जाम रहेगा ..फिलहाल युवा नारेबाजी कर सड़को पर उतरे है