top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल लोक में प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ,लोकयुक्त की टीम पंहुची जांच करने

महाकाल लोक में प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ,लोकयुक्त की टीम पंहुची जांच करने


शुक्रवार को नेपाल प्रधानमंत्री के आने के बाद सरकार उज्जैन को लेकर एक्शन मोड़ में है आज महाकाल लोक में आज सरकार की दो अलग अलग दलों द्वारा जांच की गई 
२८ तारीख आये आंधी तूफ़ान के कारण सप्त ऋषियो को जो नुक्सान हुआ है महाकाल लोक की मूर्तियां देखने पहुंचे प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई उनका कहना है की महाकाल लोक को  लेकर  जो  मेंटेनेंस है 
और इसकी सुरक्षा व्यवस्था केसी है इन सब विषयो पर विचार करने के लिए आपको पता है नगर निगम और स्मार्ट सिटी 
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति जिला प्रशासन  ये सब संस्थाओ सन्चालन में शामिल है इनके बीच राज्य शासन के बीच एक एम् ओ यु भी बना हुआ है उसका सही से क्रियान्वन हो और जो चीजे बानी है वो वेळ मेंटेन रहे सुरक्षित रहे और उनकी व्यवस्था नागरिको के लिए अछि रहे इस दिशा के लिए हम कोई ठोस निति भी बनाना है नीरज मंडलोई के साथ अधिकारियों के दल ने आकर श्री महाकाल लोक में लगी मूर्तियों का निरीक्षण किया। श्री महाकाल लोक के मेंटेनेंस को लेकर भी दल के सदस्यों ने नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह व स्मार्ट सिटी के आशीष पाठक के साथ चर्चा की है।

भोपाल से स्वतः संज्ञान का ज्ञान लेकर लोकायुक्त की टीम पहुंची महाकाल लोक ने भी जायजा लिया 
अपनी और अन्य सभी विधाओं में एक्सपर्ट तकनीकी अधिकारी एन के जौहरी के नेतृत्व में बारीकी से जाँच में जुटी टीम.फिलहाल टीम का कहना है की हम आधिकारिक टूर पर अभी कुछ नहीं कह पाएंगे टीम द्वारा परत दर परत मूर्तियो की जांच की 

Leave a reply