top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में महाकाल दर्शन से अभिभूत हुए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड

उज्जैन में महाकाल दर्शन से अभिभूत हुए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड


नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल शुक्रवार को उज्जैन पंहुचे । उन्होंने गर्भ गृह से किये  महाकालेश्वर दर्शन  नेपाली पीएम की अगवानी राज्यपाल मांगू भाई पटेल ने की । इस दौरान पीएम करीब 40 मिनट तक शहर में अभी रहेंगे महाकाल मंदिर को गर्भ गृह में सजाया गया जहा प्रधानमंत्री ने मंत्रोचार के साथ शासकीय पुजारी घनश्याम शर्मा ने  पूजन पाठ करवाया  ।
आपको बता दे पीएम पुष्प कमल दहल बुधवार को 4 दिन की राजकीय यात्रा पर भारत आये है । वे इंदौर होते हुए उज्जैन आये है इंदौर एयरपोर्ट पर भारतीय संस्कृति के अनुरूप उनका भव्य स्वागत सी एम् शिवराज द्वारा किया गया    । उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमिश्नर संदीप यादव, आईजी संतोष सिंह, एसपी सचिन शर्मा ने बीते दो दिन से व्यवस्थाओं का लेकर जुटे हुए थे।वे सब भी महाकाल में मौजूद है  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन आगमन की ही तरह  लगभग उसी अंदाज में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं   जिसकी जहां ड्यूटी है वही मौजूद है,,, किसी को भी अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं है। ई "कार्ट महाकाल लोक का अवलोकन करने के बाद बाबा महाकाल के दर्शन किये  प्रधानमंत्री प्रचंड जी ने  इस वक्त की दस्तक न्यूज़ की ये बड़ी खबर 

 

Leave a reply