क्या नेपाल के प्रधानमंत्री को होंगे सप्तऋषि के दर्शन ?
उज्जैन ।उज्जैन में जून की शुरुआत एक बड़े वी वी आई पी के आने से होगी वो है नेपाल के प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ आगामी 2 और 3 जून को मध्यप्रदेश आ रहे हैं। जिसको लेकर बुधवार को सभी अधिकारियो ने महाकाल मंदिर की व्यवस्था का जायजा लिया . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री स्तर का बड़ा वयक्ति उज्जैन आरहा है मुख्यमंत्री श्री चौहान खुद उनकी अगवानी करेंगे। श्री प्रचंड इंदौर में 2 जून को पूर्वान्ह पहुँचने के बाद उज्जैन जाएंगे जहाँ भगवान श्रीमहाकाल मंदिर जाकर दर्शन करेंगे। इसी दिन श्री प्रचंड इंदौर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र के कार्यों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान नेपाल के प्रधानमंत्री के सम्मान में रात्रि भोज भी देंगे। श्री प्रचंड 3 जून को इंदौर में टीसीएस एवं इन्फोसिस विशेष आर्थिक क्षेत्र का दौरा करेंगे और इसी दिन अपरान्ह में नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। ये यात्रा दोनों देशो के लिए धार्मिक आर्थिक दृस्टि से बेहद अहम मानी जा रही हैप्रधानमंत्री के दौरे से पहले उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर माइक्रो प्लानिंग तैयार कर ली है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा कारणों से महाकाल लोक दोपहर 12:30 बजे तक बंद रहेगा...। वहीं महाकाल मंदिर में दर्शन आम दिनों की तरह जारी रहेंगे, लेकिन गेट नंबर 4 और 5 से ही प्रवेश मिलेगा...। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि आमतौर पर बहुत जरूरी नहीं हो तो दोपहर बाद ही दर्शन करने आए...।
प्रधानमंत्री गर्भग्रह में पूजा करेंगे तो थोड़ी देर के लिए श्रद्धालुओं को इंतजार करना पड़ सकता हैं...। हालांकि मंदिर पूरे समय भक्तों के लिए खुला रहेगा। लेकिन उज्जैन में सप्तर्षियों पर राजनीती ख़त्म होते नजर नहीं आरही है अब देखना ये है की क्या प्रधानमंत्री जी सप्त ऋषि के दर्शन कर पाएंगे या नहीं फ़िलहाल ये थोड़ा मुश्किल लग रहा है क्योंकि प्रशसन ये मुर्तिया कब स्थापित कर पाता है ये एक जटिल सवाल है