top header advertisement
Home - उज्जैन << अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अधिक से अधिक जन-भागीदारी बढ़ाने के निर्देश आयुष राज्य मंत्री श्री कावरे ने मंत्रालय में की तैयारियों की समीक्षा

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अधिक से अधिक जन-भागीदारी बढ़ाने के निर्देश आयुष राज्य मंत्री श्री कावरे ने मंत्रालय में की तैयारियों की समीक्षा


उज्जैन 31 मई। आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री रामकिशोर &#39;नानो&#39; कावरे ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि 21 जून को 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास में अधिक से अधिक जन-भागीदारी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित हेल्थ वेलनेस सेंटर पर नागरिकों को निरंतर योगाभ्यास करने के लिये प्रोत्साहित किया जाये। राज्य मंत्री श्री कावरे गत दिवस मंत्रालय भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में आयुक्त आयुष श्रीमती सोनाली पोंक्षे वायंगणकर भी मौजूद थीं। बताया गया कि प्रदेश के सभी आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी महाविद्यालय के प्राचार्यों के साथ संभागीय और जिला आयुष अधिकारियों को पत्र लिख कर सामूहिक प्रयास करने के निर्देश दिये गये हैं। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम &quot;वसुधैव कुटुम्बकम के लिये योग&#39;&#39; रखी गई है। आयुक्त आयुष ने बताया कि स्वयंसेवी संगठन श्री राम चन्द्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्थान, गायत्री परिवार और स्वाभिमान मंच ग्राम स्तर पर योग एवं ध्यान के कार्यक्रम कर रहे हैं। जन-अभियान परिषद ने ग्राम पंचायत स्तर पर एकात्म अभियान भी शुरू किया है। अभियान में एकात्म की अवधारणा के साथ ग्राम स्तर पर सामाजिक समरसता, उत्तम स्वास्थ्य और तनाव से मुक्ति कराते हुए प्रत्येक नागरिक के जीवन में योग शैली को विकसित किया जा रहा है। ग्राम स्तर पर योग एवं ध्यान के कम से कम 3 सत्र कराये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश के 51 पर्यटन स्थलों का चयन कर लिया गया है, जहाँ सामूहिक योगाभ्यास किया जायेगा। बैठक में आयुष ग्राम की गतिविधियों की भी समीक्षा की गई।

Leave a reply