दशहरा मैदान स्कूल में भीषण आग
उज्जैन| उज्जैन के शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार दोपहर आग लग गई। आग लगने के कारण स्कूल में अफरा - तफरी मच गई। दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की शिक्षिका का रिटायरमेंट का कार्यक्रम था। करीब 12 बजे पूरा स्टाफ मौजूद था। कार्यक्रम शुरू होता, उससे पहले स्कूल के चपरासी ने स्कूल के स्टोर रूम से धुआं उठते देखा। स्कूल का स्टाफ स्टोर रूम तक पहुंचकर आग बुझाता, लपटें फैल चुकी थीं।