top header advertisement
Home - उज्जैन << सारा अली खान ने महाकाल के दर पर टेका मत्था

सारा अली खान ने महाकाल के दर पर टेका मत्था


सारा अली खान ने महाकाल के दर पर टेका मत्था,
बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री सारा अली खान आज सुबह उज्जैन पहुंची तथा महाकाल की भस्मारती में शामिल हुई,,इस दौरान नंदीहाल में बैठकर सारा भक्तिमय माहौल में नजर आई और काफी समय तक बाबा महाकाल का ध्यान भी लगाया 2 जून को सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके,,रिलीज होने वाली है,,,इससे पूर्व पिछले एक माह में अभिनेत्री करीब आधा दर्जन देव स्थानों पर पहुंच अपने आराध्य देव से फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना कर चुकी है,,इसी कड़ी में आज महाकाल मंदिर भी पहुंची,, 
गौरतलब है कि सारा अली की बाबा महाकाल में गहरी आस्था है इससे पूर्व भी सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ महाकाल मंदिर पहुंची थी,,,

 

Leave a reply