top header advertisement
Home - उज्जैन << सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बरते जाने का मामला

सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बरते जाने का मामला


उज्जैन| सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बरते जाने का मामला सामने आया है, जिसमें जनसेवा अभियान में आई शिकायतों का कृषि विभाग ने निराकरण ही नहीं किया। इसके चलते उप संचालक कृषि का वेतन रोका गया है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सोमवार को टीएल बैठक में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत 15 अप्रैल तक आई शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की।उन्होंने पाया कि कृषि विभाग द्वारा शिकायतों का निराकरण नहीं किया जा रहा है, जिसको लेकर कलेक्टर ने उप संचालक कृषि का इस माह का वेतन आहरित नहीं करने के आदेश कोषालय अधिकारी को दिए हैं। कलेक्टर ने टीएल बैठक में लाडली बहना योजना के तहत रजिस्टर्ड किए गए आवेदनों को डीबीटी से इनेबल्ड करने की समीक्षा भी की। इसमें उन्होंने 95 प्रतिशत खातों को डीबीटी से इनेबल्ड दो दिन में करने के आदेश दिए। जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत कुल तीन लाख 29 हजार 823 खाते ऑनलाइन प्रविष्ट किए गए हैं।

Leave a reply