top header advertisement
Home - उज्जैन << महामंडलेश्वर मंदाकिनी देवी महाकाल मंदिर व्यवस्था से हुयी नाराज

महामंडलेश्वर मंदाकिनी देवी महाकाल मंदिर व्यवस्था से हुयी नाराज


धार्मिक नगरी  उज्जैनी में रहने वाली निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर मंदाकिनी देवी ने महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के ऊपर कई सवाल खड़े कर दिए हैं वही प्रदेश के मुखिया शिवराज को भी महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्था को लेकर आड़े हाथों लिया । दरअसल 50 वर्षीय मंदाकिनी देवी ने बताया कि जीवन में पहली बार बाबा महाकाल की भस्म आरती में जाने की इच्छा हुई इसके लिए उन्होंने नियमानुसार शुल्क भी दिया । वह महाकाल मंदिर भी गई लेकिन उन्हें वहां रोक दिया गया और जल नहीं चढ़ाने  दिया गया ,,,जिसके बाद मंदाकिनी देवी ने मीडिया के समक्ष नाराजगी जाहिर की ।।उन्होंने कहा की शिव और सन्यासी का शिव से एक अटूट रिश्ता होता है उन्होंने कहा कि हम अपने माता पिता को छोड़कर सन्यासी बनते हैं उसके बाद शिव हमारे पिता और हम माता पार्वती को अपनी माता मानते हैं ।।ऐसे में आज मुझे भस्मारती में जाने से रोका गया जो कि साधु संतों का अपमान है ।।
वही महाकाल मंदिर मैं दर्शन व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने सवाल खड़े किए और साथ ही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह सरकार को भी आड़े हाथों लिया
 उन्होंने कहा कि अगर महाकाल में एक महिला महामंडलेश्वर का अपमान होता है तो सोचने वाली बात है साधारण महिला के साथ कैसा बर्ताव होता होगा ।उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर में कई प्रशासक आये व गए कईयों के जाने के बाद मिठाई भी बटी ऐसा ना हो कि उनके जाने के बाद लोग दिवाली भी मना ले ।
 महामंडलेश्वर मंदाकिनी देवी ने कहा कि अब प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी की तरह होना चाहिए ।

Leave a reply