रविवार को आंधी तूफ़ान के कारण बिजली सप्लाय बंद होने से बिगड़ी शहर की जल व्यवस्था
उज्जैन कल रविवार को गंभीर जल यंत्रालय व इंटेक की बिजली व्यवस्था आंधी तूफान के कारण दोपहर 3:50 बजे से आज दोपहर 4:00 बजे तक ( 24 घंटे से अधिक) बंद रहने के कारण गंभीर जल यंत्रालय व इंटेक पर स्थापित मोटर पम्प सेट का संचालन नही हो पाया । लगभग 24 से अधिक घंटे बिजली सप्लाय बंद रहने से उज्जैन शहर के उत्तर व दक्षिण क्षेत्र की जल प्रदाय टंकियां पूर्ण क्षमता से नहीं भर पाई हैं। जिसके कारण मंगलवार को इंदिरा नगर टंकी क्षेत्र, खिलचीपुरा टंकी क्षेत्र, कानीपुरा टंकी क्षेत्र तथा उंडासा टंकी क्षेत्र से जल प्रदाय प्रातः पूर्व समय अनुसार होगा।वही दक्षिण क्षेत्र कि सभी पेय जल टंकियों से जल प्रदाय शाम 5:00 से 6:00 बजे तक किया जाएगा। बाकी उत्तर क्षेत्र कि शेष जल प्रदाय टंकियों से जल प्रदाय शाम 6:30 से 7:30 बजे तक किया जाएगा।। शहर के पेयजल व्यवस्था में समस्या उत्पन्न होने के कारण पी एच ई विभाग के जल प्रभारी शिवेंद्र तिवारी द्वारा जल्द व्यवस्था दुरुस्त होने की बात कही है