उज्जैन में एक बार फिर मंगलवार को कुंभ सा नजारा देखने को मिलेगा।
धार्मिक नगरी उज्जैन में एक बार फिर मंगलवार को कुंभ सा नजारा देखने को मिलेगा। सिंहस्थ महापर्व की तर्ज पर सैकड़ों साधु संत पेशवाई निकालकर स्नान करेंगे। यह आयोजन 30 मई 2023 मंगलवार को गंगा दशहरा के उपलक्ष्य पर प्राचीन नीलगंगा सरोवर पर जूना अखाड़ा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अखाड़ा परिषद अध्यक्ष, महामंत्री सहित तमाम महामंडलेश्वर और साधु संत शामिल होंगे।
जूना अखाड़े के महामंत्री हरि गिरि महाराज ने बताया कि उज्जैन में आगामी 30 मई 2023 की सुबह सिंहस्थ की तर्ज पर एक भव्य पेशवाई निकलेगी। जिसमें रथ, हाथी, घोड़ों पर सवार साधु संत नगर भ्रमण करते हुए प्राचीन नीलगंगा सरोवर पहुंचेंगे और यहां स्नान ध्यान पूजन करेंगे। गंगा दशहरा पर यह आयोजन जूना अखाड़े द्वारा किया जा रहा है, जिसमें सभी अखाड़ों के संत महंत, महामंडलेश्वर शामिल होंगे। आयोजन के मुख्य अतिथि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविन्द्र पुरी महाराज होंगे। आयोजन में प्रदेश के बड़े नेतागण भी शामिल होंगे।