top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन-गरोठ तक फोरलेन

उज्जैन-गरोठ तक फोरलेन


उज्जैन| निर्माण कार्यों की कड़ी में उज्जैन-बड़नगर रोड पर धरमबड़ला के समीप से आगर रोड होते हुए एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर बनाए जा रहे उज्जैन-गरोठ तक फोरलेन का निर्माण होगा। इसे लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा आउटर रिंग रोड के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके बनने से सिंहस्थ-2028 में श्रद्धालुओं को आवागमन में आसानी होगी। बड़नगर फोरलेन से वाहन चालक आगर रोड पर व उज्जैन-गरोठ फोरलेन तक आ-जा सकेंगे।

फोरलेन व एक्सप्रेस-वे से कनेक्ट होगी सड़क

आउटर रिंग रोड का निर्माण धरमबड़ला से शुरू होकर सोड़ंग, आबूखेड़ी व नईखेड़ी व कालियादेह महल के पीछे से होते हुए पंचक्रोशी मार्ग को जोड़ते हुए उज्जैन-गरोठ फोरलेन से कनेक्ट होगा। कालियादेह महल के समीप ही सेतु निगम द्वारा ब्रिज का निर्माण भी किया जा रहा है। यह फोरलेन पंचक्रोशी मार्ग से होते हुए उज्जैन-गरोठ फोरलेन से कनेक्ट होगा। आउटर रिंग रोड पर ब्रिज का निर्माण भी होगा।

Leave a reply