top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्रीय स्तर पर मलखंब स्पर्धा में विश्वविद्यालय की टीम पहले पायदान पर पहुंची

राष्ट्रीय स्तर पर मलखंब स्पर्धा में विश्वविद्यालय की टीम पहले पायदान पर पहुंची


उज्जैन| लखनऊ में आयोजित खेलों इंडिया स्पर्धा में विक्रम विश्वविद्यालय की बॉयस टीम ने मलखम्ब स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहले पायदान पर पहुंचकर गोल्ड मेडल अर्जित किया है। स्पर्धा में पूरे भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों से टीमों ने भाग लिया था। वहीं विक्रम विश्वविद्यालय की टीम में 12 खिलाडिय़ों का दल रवाना हुआ था। पहली बार विक्रम की टीम को गोल्ड मेडल मिलने पर विश्वविद्यालय में उत्साह है।
कुलपति प्रो. पांडेय ने खिलाडियों को बधाई दी

विक्रम के विद्यार्थियो के इस प्रदर्शन पर कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने खिलाडिय़ों की प्रशंसा करते हुए उन्हें एवं उनके परिजनों को भी बधाई दी और कहा कि यह जीत उनकी एवं उनके शिक्षकों की साझा तपस्या की जीत है। विश्वविद्यालय उनकी जीत पर गौरवान्वित है। विश्वविद्यालय की टीम को कुलसचिव प्रो. प्रशांत पुराणिक, कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा, विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ. एसके मिश्रा,विक्रम डाबी तथा शिक्षकों, कर्मचारियों ने बधाई दी है। गौरतलब है कि लखनऊ में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय खेल मंत्रीअनुराग ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से किया। इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, उपमुख्यमंत्री सहित बड़ी संख्या में मंत्री,सांसद, विधायक उपस्थित थे।

Leave a reply