आज मंगलनाथ घाट पर श्रमदान कार्यक्रम
उज्जैन| नगर पालिक निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा उज्जैन शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में उचित स्थान दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है, निगम द्वारा प्रत्येक शनिवार को स्वच्छता मुहिम चलाते हुए श्रमदान कार्यक्रम आयोजित कर शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है साथ ही उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जा रही है। आज 27 मई शनिवार को प्रातः 07.00 बजे मंगलनाथ घाट पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।