कायाकल्प अभियान अन्तर्गत दानीगेट से चक्रतीर्थ तक 16 लाख की लागत से बनेगी सड़क उच्च शिक्षा मंत्री, विधायक, महापौर एवं निगम अध्यक्ष ने किया भुमि पूजन
उज्जैन| कायाकल्प अभियान अन्तर्गत दानीगेट से चक्रतीर्थ तक की सड़क का डामरीकरण कार्य 16 लाख रूपये की लागत से किया जाएगा जिसका भुमि पूजन गुरूवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह एवं क्षैत्रिय पार्षद श्री छोटेलाल मण्डलोई द्वारा किया गया।
कायाकल्प अभियान अन्तर्गत शासन से उज्जैन शहर की सड़कों के संधारण हेतु राशि स्वीकृत हुई है जिसके क्रम में दानीगेट से लेकर अनंतपेठ, चक्रतीर्थ चौराहा तक लगभग 360 रनिंग मीटर सड़क मार्ग का डामरीकरण कार्य किया जाएगा जिससे आवागमन में भी सुगमता होगी। क्षेत्र के रहवासियों द्वारा भी विगत कई समय से रोड के संधारण के लिए मांग की जा रही थी साथ ही उक्त रोड शहर के व्यस्ततम मार्गो में से एक है इस हेतु कायाकल्प अभियान अन्तर्गत सर्वप्रथम दानीगेट क्षेत्र को लिया गया जहां सडक का डामरीकरण कार्य किया जाएगा।
इस दौरान एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महामंत्री श्री विशाल राजौरीया, अधीक्षण यंत्री श्री जी.के. कठिल, कार्यपालन यंत्री श्री अनिल जैन, श्री पी.सी. यादव, उपयंत्री श्री मोहित मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष श्री हेमंत वर्मा, पूर्व पार्षद श्री गिरिश शास्त्री, श्री सतीश भावसार के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।