top header advertisement
Home - उज्जैन << अंतरराष्ट्रीय कराटे स्पर्धा में भारतीय कॉलेज की छात्राओं ने जीता स्वर्णपदक

अंतरराष्ट्रीय कराटे स्पर्धा में भारतीय कॉलेज की छात्राओं ने जीता स्वर्णपदक


उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाया

उज्जैन। नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय इंडो नेपाल कराटे स्पर्धा में भारतीय कॉलेज की छात्राओं कु. कोमल मैकालिया एवं कु. कविता मैकालिया ने स्वर्णपदक प्राप्त कर न सिर्फ शहर बल्कि देष को गौरवांवित किया। उक्त दोनो छात्राऐं जुड़वा बहने है जो  विगत सात वर्षो से कराटे के क्षेत्र में प्रषिक्षण ले रही है। इस उपलब्धि पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. नीलम महाडिक , एकेडमिक निदेशक डॉ.गिरीश पण्ड्या , डायरेक्टर श्रीमती अमृता कुलश्रेष्ठ सहित महाविद्यालय परीवार ने  दोनो छात्राओं को बधाई प्रेषीत की।

Leave a reply