सुबह उठे पेट में जलन की शिकायत की अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा, डॉक्टर ने युवा दोस्त की मौत पर डाली पोस्ट
ज्जैन में गुरुवार को 30 वर्षीय युवा संगीतकार की हृदयाघात से मौत हो गई। इतनी कम उम्र में एक स्वस्थ युवा इंसान की इस तरह से मौत हो जाने की खबर से शहरवासी स्तब्ध है, अपने युवा दोस्त की मौत को लेकर डॉ दोस्त ने शहरवासियो से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपील की है और उन्होंने अपना नंबर भी शेयर कर लिखा है अगर रात को भी जरूरत लगे तो मुझे फोन लगाए।
माधव संगीत महाविद्यायल में संगीतकार के पद पर कार्य करने वाले शिप्रा विहार निवासी 30 वर्षीय युवा डॉ विजय गोथरवाल की कार्डिक एरेस्ट से आकस्मिक मौत हो गई। खबर सुनते ही उनको जानने वाले हैरान रह गए। मृतक विजय के मित्र डॉ रौनक एलची ने बताया कि विजय रोजाना की तरह सुबह जल्दी उठे, तैयार हो ही रहे थे कि उन्हें पेट में जलन शुरू हो गई और सीने में भारीपन लगने लगा। तबियत बिगड़ती देख डॉ गोथरवाल खुद ही बाइक से घर के पास एक डाक्टर को दिखाने पहुंच गए लेकिन डाक्टर के नहीं मिलने पर वे घर आ गये और अपने भाई को अस्पताल ले जाने का कहा। भाई ऑटो लेने गया जब तक विजय की सांस थम चुकी थी और उनकी कार्डिक एरेस्ट से मौत हो गई।डॉ रौनक एलची ने अपने दोस्त की मौत पर फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट डाली है जिसमें उन्होंने लिखा उज्जैन शहर 35 वर्षीय युवा संगीतकार की हृदयाघात से मौत पर स्तब्ध..... युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कभी भी परेशानी लगे तो मोबाइल नंबर 7987868218 पर मुझे फोन कर सकते है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं से जिला अस्पताल के एनसीडी क्लीनिक में प्रतिमाह डायबिटीज और ब्लड प्रेशर चेक करवाने का अनुरोध भी है। डॉ रौनक ने बताया कि इस भागमभाग की जिंदगी में ये ना सोचे कि में 18 वर्ष का हु मुझे क्या होगा। सभी को महीने में एक बार बीपी और ब्लड की जाँच करवानी चाहिए, सरकारी अस्पताल में ये जांच निशुल्क होती है। असमय खान पान, तनाव, दिन भर स्ट्रेस में काम करने से ह्रदयघात के चांस बढ़ जाते है। इसलिए हफ्ते में एक दिन मोबाइल छोड़कर अपने मित्र और परिवार को समय दे। गोल्डन पीरियड का ध्यान रखे और शरीर में भारीपन लगे तुरंत डॉक्टर को दिखाए।डॉ रौनक ने बताया कि विजय अपनी रोजमर्रा जीवन के प्रति सजग थे ,धूम्रपान, शराब और किसी भी प्रकार के व्यसन से दूर थे, वे दुबले पतले पूरी तरह फिट थे। संगीत से प्यार करने वाले युवा साथी थे। उनकी शादी हो चुकी थी और दो वर्ष की एक बेटी को वो अपने पीछे छोड़ गए है।