top header advertisement
Home - उज्जैन << देर रात बिजली गुल तेज हवा से लोग हुए परेशान

देर रात बिजली गुल तेज हवा से लोग हुए परेशान


गुरुवार रात उज्जैन वालो के बड़ी मुसीबत रही शहर में तेज हवा के साथ बिजली का बार बार चले जाना कई लोगो को परेशां कर गया हालांकि देर रात बारिश जैसा मौसम तो हुआ लेकिन तेज स्पीड से हवा ने छोटे मोटे वृक्षों को नुक्सान पंहुचाया भीषण गर्मी के बाद देर रात हुयी तेज हवाओ से लोगो को जागने पर मजबूर कर दिया कुछ दिन पीला भी तेज हवा और बारिश का मौसम आया था लेकिन पिछले साल गर्मी में हुयी तेज बारिश इस बार देखने को काम मिली लेकिन कल रात की तेज हवाओ ने सभी को चौंका दिया लोगो ने हवा के बाद सोचा बारिश भी होगी लेकिन हलकी बूंदाबांदी के बाद मौसम फिर स्थिर होता नजर आया वही मौसम की बात करे तो  घंटों तक शुष्क स्थितियाँ होंगी।
कुछ  दिन पहले उज्जैन में टावर चौक से शहीद पार्क जाने वाले मार्ग पर रविवार रात को पीपल का विशाल वृक्ष तेज हवा से उखड़ गया। पेड़ के नीचे एक साइकिल, दो दोपहिया वाहन, दो कारें दब गई। इससे चार लोग घायल हो गए थे

टीआइ लोधा ने बताया था कि टावर चौक से शहीद पार्क की ओर जाने वाले मार्ग पर मामा पान कार्नर व फूल वालों की दुकान के समीप लगा विशाल पीपल का वृक्ष रविवार रात करीब आठ बजे उखड़कर गिर गया। तेज हवा के कारण पेड़ उखड़ गया। इससे सामने की ओर खड़ी दाे कारें क्षतिग्रस्त हो गई थी ।
फिलहाल मौसम की बात करे तो 
दोपहर में हवा का तापमान +35...+38°C से ऊपर की वृद्धि, ओस बिंदु: +13,92°C, तापमान, हवा की गति और नमी के अनुपात: बहुत ही आराम से; वर्षा की उम्मीद नहीं है, . ताजा हवा हवा 29-32 किमी / घंटा की रफ्तार से पश्चिम से बह रही, साफ आसमान रहेगा 
शाम को हवा का तापमान +33...+37°C के लिए चला जाता है, ओस बिंदु: +14,75°C, तापमान, हवा की गति और नमी के अनुपात: आरामदायक; वर्षा की उम्मीद नहीं है, . ताजा हवा हवा 25-32 किमी / घंटा की रफ्तार से पश्चिम से बह रही, साफ आसमान रहेगा 

Leave a reply