top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर मेंदर्शन व्यवस्था बदली

महाकाल मंदिर मेंदर्शन व्यवस्था बदली


उज्जैन| दर्शन व्यवस्था में आंशिक बदलाव किया गया है। वीआईपी श्रद्धालुओं को 4 नंबर गेट से प्रवेश दिया गया, वहीं मार्बल गलियारा और परिसर से होते हुए रैम्प तक बैरिकेड्स तथा शेड लगाए गए हैं। यहां से आने वालों को रैम्प से लाकर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए नंदी हॉल के पीछे बैरिकेड्स से दर्शन कराए गए। वहीं समय और दिन के अनुसार दोपहर 1 से 4 बजे के बीच श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश दिया गया। दर्शन के बाद सभी को कार्तिकेय मंडपम से होकर बाहर निकलकर निर्गम द्वार की तरफ निकाला गया। इस कारण परिसर में स्थित सिद्धि विनायक, भद्रकाली, साक्षी गोपाल सहित अन्य मंदिरों तक नहीं पहुंच पाए।

सामान्य दर्शनार्थी को मानसरोवर से दिया जा रहा प्रवेश
मंदिर परिसर में अंडरग्राउंड कॉरिडोर को देखते हुए सामान्य दर्शनार्थी श्री महाकाल लोक के मानसरोवर से प्रवेश कर फैसेलिटी वन से टनल से होकर नवनिर्मित वैटिंग हॉल के नीचे से जल स्तंभ के पास से परिसर में आकर मंदिर के निर्गम रैंप से प्रवेश कर रहे हैं। श्रद्धालुओं को गणेश मंडपम के बैरिकेड से दर्शन के बाद कार्तिकेय मंडपम की ओर से आने वाले चढ़ाव चढक़र मंदिर के पीछे निर्गम गेट निर्माल्य द्वार की ओर निकाला जा रहा है।
4 नंबर गेट से शीघ्र दर्शन टिकट वालों को प्रवेश
शीघ्र दर्शन टिकट लेने वाले श्रद्धालुओं को ४ नंबर गेट से प्रवेश दिया जा रहा है। विश्रामधाम से होकर बैरिकेड्स से सभामंडप में पहुंचकर काले गेट से गणेश मंडपम से दर्शन के निर्गम गेट से बाहर निकलते हैं। वहीं मंदिर के प्रशासनिक भवन के सामने से टिकट लेकर गेट नंबर १ से प्रवेश लेने वाले फेसेलिटी से प्रवेश कर टनल के रास्ते होकर जलस्तंभ तक पहुंचने के बाद निर्गम रेम्प की ओर नहीं जाकर ४ नंबर गेट के पास से मार्बल गलियारे से होकर सभामंडप में पहुंचकर काले गेट से एक नंबर बैरिकेड्स से दर्शन कर निर्गम द्वार से बाहर निकाल रहे हैं।

Leave a reply