top header advertisement
Home - उज्जैन << तीन सिक्यूरिटी गार्ड होने के बाद भी एल्यूमीनियम सेक्शन तोड़ तिजोरी ले उड़ा चोर

तीन सिक्यूरिटी गार्ड होने के बाद भी एल्यूमीनियम सेक्शन तोड़ तिजोरी ले उड़ा चोर


उज्जैन, आगर रोड के महिंद्रा शोरूम से बदमाश 10.26 लाख रुपए से भरी तिजोरी ले उड़ा। जिस वक्त यह वारदात हुई तब शोरूम की तीन- तीन सिक्यूरिटी गार्ड रखवाली कर रहे थे। वारदात के सीसीटीवी भी मिले है जिसमें एक बदमाश शोरूम का एल्यूमिनीयम सेक्शन तोड़ अंदर घुसा और नोटों से भरी तिजोरी ले भागा।
हालांकि वारदात 21 मई की रात 3 से 4 बजे के बीच की है, परंतु पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में फिलहाल जांच की जा रही चिमनगंज टीआइ चंद्रिका यादव ने बताया कि आगर रोड के महिंद्रा शोरूम मैनेजर राधा कृष्णा पिता पीजी नायर निवासी इंदिरा नगर में शिकायत की थी कि 21 मई की रात को उनके शोरूम के एल्यूमिनीत्यन सेक्शन का व्यांच फोड अजात बदमाश 10.26 लाख से भरी तिजोरी चोरी  कर भाग निकला। मामले में जांच की तो पता चला कि यहां तीन तीन सिक्यूरिटी गार्ड रात को पहरा दे रहे थे।
वारदात के सीसीटीवी भी मिले हैंजिसमें एक बदमाग से कांच फोड अंदर जाता है और वारदात को अंजाम दे भाग निकलता हैं। ऐसे में आशंका है कि यह पूरी वारदात ही संदिग्ध है। वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि कायरोजाना बैंक में जाना होने और मालिक द्वारा घर जे जाया जाता है इसके बाद भी इतना रुपया शोरूम में क्यों रखा था। हालांकि इस मामले में दो तीन संदिग्धों को भी हिरासत में किया है जिनसे की जा रही है।

Leave a reply