top header advertisement
Home - उज्जैन << कुख्यात बदमाश को पकड़ने गयी टीम को देखकर भागने की कोशिश कर रहा आरोपी ब्रिज से नीचे गिरा

कुख्यात बदमाश को पकड़ने गयी टीम को देखकर भागने की कोशिश कर रहा आरोपी ब्रिज से नीचे गिरा


 

उज्जैन में हत्या के प्रयास सहित एक दर्जन से अधिक मामले में लिप्त रहे कुख्यात बदमाश को पकड़ने गयी टीम को देखकर भागने की कोशिश कर रहा आरोपी ब्रिज से नीचे गिरा, जिससे वो घायल हो गया। पुलिस टीम ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

गुरुवार दोपहर नीलगंगा पुलिस को सुचना मिली थी कि सूरज बारीक नामक बदमाश लालपुल की और से कहीं जा रहा है, सीएसपी सचिन पर्ते एसआई महेंद्र मकाश्रे टीम के साथ आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंचे। इस दौरान बदमाश ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की दोनों और घिर जाने के बाद उसने लालपुल से छलांग लगा दी, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर होने के साथ वो गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया।

यहां उसका इलाज जारी है। सीएसपी सचिन परते ने बताया कि बदमाश सूरज पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। 5 मार्च को उज्जैन में एक ऑटो चालक के साथ मारपीट और रंगदारी करने के बाद ऑटो चालक को जान से मरने की कोशिश की थी। उसे चाकू मारकर घायल कर दिया था। पुलिस बदमाश की तलाश कर रही थी। फिलहाल जेल वार्ड में आरोपी का इलाज चल रहा 

Leave a reply