top header advertisement
Home - उज्जैन << 28 मई को उज्जैन में होगा कबीर कुम्भ सीएम शिवराज सिंह और राज्यपाल थावर चंद गेहलोत शामिल होंगे

28 मई को उज्जैन में होगा कबीर कुम्भ सीएम शिवराज सिंह और राज्यपाल थावर चंद गेहलोत शामिल होंगे


उज्जैन| शहर के सामाजिक न्याय परिसर में रविवार को कबीर से जुड़े अनुयायी का कुम्भ लगेगा। कबीर प्रकट उत्सव और धर्म जागरण परियोजना समिति ने इस बड़े आयोजन को लेकर तैय्यारी शुरू कर दी है। आयोजन में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ साथ कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गेहलोत भी उपस्तिथ रह सकते है। कबीर प्रकट उत्सव के संयोजक रोडूमल राठौर ने बताया कि कार्यक्रम में कबीर को मानने वाले लोग प्रदेश भर से सामाजिक न्याय परिसर पहुचेंगे। इस दौरान उन्हें कबीर के भजन गाने वाले ख्यात गायक प्रहलाद टिपानिया अपनी भजनों को प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के लिए प्रदेश से 200 संतो को आमंत्रित किया है। इसके साथ ही अलग अलग भजन मण्डली और कबीर पंथी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Leave a reply