top header advertisement
Home - उज्जैन << तीन योजना में गरीबों के लिए बनेंगे आशियाने

तीन योजना में गरीबों के लिए बनेंगे आशियाने


उज्जैन| प्राधिकरण की बोर्ड बैठक बुधवार को आयोजित हुई। सीइओ संदीप सोनी ने बताया कि वित्तीय वर्ष २०२३-२४ के लिये 250 करोड की आय एवं 228 करोड के व्यय प्रस्तावित किया गया है। इस प्रकार 22 करोड के लाभ का बजट रहेगा। बैठक में आवासीय योजना टी.डी.एस. 3 ग्राम नीमनवासा, लालपुर, नागझिरी एवं धतरावदा एवं टी.डी.एस. 4 नीमनवासा एवं कोठी महल में नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम के अंतर्गत धारा 50(3) में की गई कार्यवाही की पुष्टि एवं आगामी कार्य योजना तैयार करने की स्वीकृृति प्रदान की गई। वहीं प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं त्रिवेणी विहार, क्षिप्रा विहार, वसंत विहार, महानंदा नगर, महाकाल वाणिज्य केंद्र में विभिन्न आकार के भूखण्डों एवं भवनों को बेचने की अनुमति दी गई। एक अन्य निर्णय में तीन नई आवासीय योजना टी.डी.एस. 5 ग्राम नीमनवासा एवं धतरावदा तथा टी.डी.एस. 6 ग्राम धतरावदा एवं लालपुर टी.डी.एस. 7 ग्राम हक्कानीपुरा एवं खिलचीपुर की भूमियों को अधिग्रहण करने की स्वीकृति भी दी। बैठक में यूडीए अध्यक्ष श्याम बसंल, कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम, निगमायुक्त रौशन कुमार, वनमण्डलाअधिकारी किरण बिसेन सहित अन्य अधिकारी थे।
ये भी निर्णय लिए
श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की पूर्व में प्राप्त की गई स्वीकृतियों की पुष्टी।
दो कर्मचारियों की मृृत्यु उपरांत उनके आश्रितों की अनुकम्पा नियुक्ति की पुष्टि। श्री महाकाल वाणिज्यिक केन्द्र येाजना में निर्मित किये गये 32 फलेटों के निवर्तन की स्वीकृति।
छोटे की जगह बड़े पार्क बनाए यूडीए
बैठक में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सुझाव दिया कि भविष्य में आने वाली नवीन योजनाओं में छोटे छोटे पार्को के स्थान पर बडे बडे पार्क बनाये जाए। इससे कालोनी के लोगों एवं बच्चों को खेलने के लिये बडे स्थान मिल सके। उन्होंने वर्षाकाल में बडे पैमाने पर पौधरोपण करने के लिए भी कहा।

Leave a reply