top header advertisement
Home - उज्जैन << गुरुवार को तीन घंटे विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी

गुरुवार को तीन घंटे विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी


भीषण गर्मी में गुरुवार सुबह शहर के कई क्षेत्रो में तीन घंटे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। इंदौर रोड की कालोनियों में विद्युत मेंटेनेंस के चलते सुबह 07:00 बजे से 10:00 बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित होगी।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड पूर्व शहर संभाग उज्जैन के विद्युत मेंटेनेंस के चलते कुछ कालोनियों के रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल अभी अल सुबह से गर्मी शुरू हो जाती है। ऐसे में तीन घंटे बिना लाइट के रहना पड़ेगा उपभोक्ताओं को। दिनांक- 25.05.2023 गुरुवार को सुबह 07:00 बजे से 10:00 बजे बीएसएनएल कालोनी, अवन्तिका होटल, बसस्टेण्ड चौराहा, गेल, दीनदयाल काम्पलेक्स, माडल स्कुल, वैधनगर शिवाजी पार्क, मेहर धर्मशाला बागपुरा दीर सावरकर काम्पलेक्स, श्री अर्पाटमेंट, परवाना नगर स्नेह नगर, श्रीराम नगर, महाकाल सिंधी कालोनी, सुभाषनगर, महावीर नगर, साकेतनगर, विद्यानगर, आसपास का क्षेत्र लाईन मेन्टेनेंस कार्य हेतु विद्युत प्रदाय बंद रखा जाएगा।

 
 
 

Leave a reply