नौकरी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बनाया वीडियो, केस दर्ज
नौकरी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बनाया वीडियो, केस दर्ज
काम दिलाने का लालच देकर कुछ दिन पहले एक युवक ने बस में मिली एक महिला से दोस्ती की और उसका नंबर ले लिया। नंबर मिलने के बाद युवक ने महिला को अपने झांसे में लिया और मिलने के लिए नागदा बुलाया, जहां उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही उसे धमकाया कि अगर तुम थाने पहुंची तो यह वीडियो वायरल कर दूंगा, लेकिन महिला ने साहस दिखाकर खाचरोद थाना पहुंचकर प्रकरण दर्ज करवाया है।
खाचरौद थाना पुलिस ने बताया कि खाचरौद के मोमिनपुरा रावतपथ निवासी महिला ने मंगलवार को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए हैं और वह इसे वायरल करने की धमकी दे रहा है। महिला के अनुसार आरोपी से उसकी पहचान बस में हुई थी और उसने काम दिलाने का लालच देकर उससे मोबाइल नंबर ले लिया था।
7 अप्रैल 2023 को आरोपी ने उसे फोन कर बुलाया और कार से नागदा ले गया। नागदा में चाय में नशीला पदार्थ देकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया था। उक्त वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उसको मिलने के लिए दबाव बना रहा था। लगातार मिल रही धमकी से परेशान होकर महिला ने थाने पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने धारा 376 में कायमी कर ली है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।