चोरों ने सूने मकान में किया हाथ साफ, आभूषण के साथ घर में रखा कीमती सामान चोरी
आगर रोड पर तिरुपति पैराडाइज में चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। चार दिन पहले भोपाल घूमने गया था परिवार।
आगर रोड पर तिरुपति पैराडाइज में रहने वाला परिवार चार दिन पहले भोपाल गया था और उनके मकान पर कोई नहीं था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। मंगलवार शाम को जब परिवार लौटा तो चोरी का पता चला। पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर जाकर जांच की लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने क्षेत्र की तिरुपति पैराडाइस कॉलोनी में रहने वाली डॉ. अनामिका राजे पति कपिला अनुराग सिंह अपने परिवार के साथ 19 मई को भोपाल गई थी। उनका घर सूना पड़ा हुआ था। इस बात का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर उनके घर में घुसे और अलमारी में रखा सोने का मंगलसूत्र एवं अंगूठी सहित अन्य कीमती सामान चुरा ले गया।
कल जब डॉ. अनामिका परिवार के साथ लौटी तो घर का दरवाजा खुला मिला और अलमारी में रखे जेवर गायब थे। घटना की सूचना चिमनगंज मंडी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज देख रही है। अभी तक चोरी करने वाले बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाया है।