जम्प रोप प्रतियोगिता में 15 राज्यों के खिलाड़ी मैदान में
उज्जैन! राष्ट्रीय सीनियर जम्प रोप एवं ऑल इंडिया रैंकिंग जम्प रोप प्रतियोगिता उज्जैन में आयोजित की जा रही है। इसमें देश के 15 राज्यों के 360 खिलाड़ी ने भाग लिया तीन दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में बुधवार को अंतिम दिन प्राइस सेरेमनी होगी। प्रतियोगिता में ओवर आल मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और हरियाणा की टीम टॉप पर रही है।जम्प रोप एसोसिएशन मध्यप्रदेश एवं उज्जैन जिला जम्प रोप एसोसिएशन द्वारा 22 से 24 मई तक 19वीं राष्ट्रीय सीनियर जम्प रोप प्रतियोगिता एवं ऑल इंडिया पहली ओपन रैंकिंग कॉम्पिटीशन आयोजित की गई। शुभारंभ सरस्वती विद्या मंदिर में किया गया था । जिसमें देश के 15 राज्यों के 360 खिलाड़ीयों ने हिस्सा लिया। उज्जैन जिला जंप रोप एसोसिएशन के सचिव मुकुंद झाला ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार शाम को शहीद पार्क पर रंगारंग कार्यक्रम में सभी राज्यों से आये खिलाड़ियों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान मंच पर उपस्थित नगर निगम कमिश्नर रोशन सिंह, महापौर मुकेश टटवाल, डॉ सतविंदर सलूजा और निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने बच्चो को खूब सराहा। जम्प रोप एसोसिएशन मध्य प्रदेश के सचिव अबरार एहमद शेख ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाली इस नेशनल प्रतियोगिता में आंद्र प्रदेश,पांडेचरी,कश्मीर, कर्नाटक,तेलंगाना, हरियाणा,राजस्थान, छत्तीसगढ़,यूपी सहित मध्य प्रदेश की टीम ने हिस्सा लिया था। उद्घाटन सत्र में प्रमुख रूप से विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अखिलेश पंड्या कार्यक्रम में शामिल हुए थे।