top header advertisement
Home - उज्जैन << महापौर ने सीएम को लिखा पत्र, बार बार मेली होती शिप्रा का जिम्मेदार कौन ?

महापौर ने सीएम को लिखा पत्र, बार बार मेली होती शिप्रा का जिम्मेदार कौन ?


उज्जैन। शिप्रा में गंदा नाला मामला टूल पकड़ता जा रहा है इस बात से भोपाल में बैठे लोग भी बेहद नाराज है आपको बता दे की एकवक्त ऐसा आया की  इंदौर शहर को स्वच्छता में दो बार नंबर वन बनाने वाले मनीष सिंह को उज्जैन कलेक्टर के पद से हटा दिया गया था चर्चा में था ये विषय । उस वक्त उन्हें  शनैश्चरी अमावस्या के दिन शिप्रा नदी में श्रद्धालुओं के लिए पानी का इंतजाम ना करने का दोषी पाया गया था । इनके साथ कमिश्नर एमबी ओझा को भी हटाया गया था । इनके स्थान पर शशांक मिश्रा को उज्जैन कलेक्टर बनाया गया था  और अजीत कुमार कमिश्नर बनाए गए थे । आपको बता दे  कि जनवरी 2019 में शनैश्चरी अमावस्या को शिप्रा नदी में कीचड़ से भरे पानी में श्रद्धालुओं द्वारा स्नान के मुद्दे पर यह कार्रवाई की गई थी । मनीष सिंह को मंत्रालय में उप सचिव और एमबी ओझा को मंत्रालय में सचिव बनाया गया था ।
उस समय शनैश्चरी अमावस्या पर नहान के लिए नर्मदा का पानी उज्जैन नहीं आने से मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार की किरकिरी हुई थी। शिप्रा नदी में डुबकी लगाने आए लोगों को डबरी में समाए खान के गंदे पानी में स्नान करना पड़ा था। लकिन उसके तीन साल बाद फिर एक घटना घटी जिसमे  जब पूरी शिप्रा नदी में गंदा नाला घंटो मिलता रहा इस परकार्यवाही में एक ई ई को ही क्यों निशाना बनाया गया और बाकियो को आखिर क्यों बचाया गया. इधर, महापौर कार्रवाई से संतुष्ट नजर नहीं आए। उन्होंने सीएम शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर स्पष्ट किया कि वास्तविक जिम्मेदारों पर कार्रवाई होना चाहिए। शिप्रा में गंदे पानी मिलने की घटना से जनता में आक्रोश है। शिप्रा शुद्धिकरण को लेकर लंबे समय से काम हो रहा है, लेकिन वह संतोषप्रद नहीं है। इसे लेकर कोई व्यवस्थित योजना बने। रविवार को हुई घटना से जनता में आक्रोश है। इससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई है। इस लापरवाही के लिए स्मार्ट सिटी के जिम्मेदार अफसरों पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए। जैसे शिप्रा में गंदा नाला मिलना ये धार्मिक शहर के पण्डे पुरोहितो की और आने वाले भक्तो की आस्था को ठेस पंहुचाता जैसे उस वक्त सरकार की किरकिरी हुयी थी वैसे अब भी इस घटना से सरकार की किरकिरी हुयी है . उज्जैन के लोग इस तरह की कार्यवाही से नाराज है वे उज्जैन में हुयी इस घटना को लेकर आक्रोशित है कांग्रेस ने भी इस मामले को लेकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है. इस घटना से सम्पूर्ण संत समाज भी इसका पुरजोर विरोध कर रहा है 

Leave a reply