top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन अहाता बंद होने के बाद सुरा प्रेमियों ने किया पुलिस की नाक में दम

उज्जैन अहाता बंद होने के बाद सुरा प्रेमियों ने किया पुलिस की नाक में दम


उज्जैन। एक अप्रैल से बंद हुए शराब के अहातों के बाद से अब पुलिस वालो समस्या बढ़ती जा रही  है शराब पीने वाले लोग अब स्कूल, कॉलेज से लेकर धार्मिक और पर्यटन स्थानों पर भी खुले में शराब पीने लगे हैं। अहातो में अब जगह नहीं तो हर जगह शराब पिने लगे है ऐसे लोगों को पुलिस रोज पकड़कर थाने ला रही है। पुलिस के सामने समस्या ये है की इन शाराब खोरो के कारण अन्य अपराधी पुलिस की नजर से बच जाते है अब ऐसे में अन्य अपराधों का ग्राफ बढ़ता चला जायेगा . कल देर रात तक पुलिस ने शहरी और देहात इलाकों में कई लोगों को खुले में शराब पीते पकड़ा और थाने लाई। थाने में रात भर करते है शराब खोर हंगामा इनके परिजन इन्हे लेने  भी नहीं आते और ना ही अस्पताल वाले इन्हे रखना चाहते है ऐसे में पुलिस की समस्या बने ये शराबी . 
शराब के अहाते बंद होने के बाद से लगातार पुलिस खुले और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे लोगों को पकड़ रही है। अहाते बंद होने के बाद लोग अब शराबखोरी के लिए स्कूल, कॉलेज से लेकर धर्मस्थलों और पर्यटन स्थल के आसपास जहां भी जगह मिल रही है, वहीं शराब पीने बैठ रहे हैं। उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद धर्म नगरी में ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर से आते है ऐसे में ये सुरा प्रेमी कहीं किसी से अभद्रता न करले जिसे की शहर के नाम को बटा लग सकता है वही चिमनगंज थाना पुलिस के अनुसार सोमवार को सेंटपॉल स्कूल के सामने ग्राउंड पर रात 10 बजे के करीब एक व्यक्ति शराब पी रहा था, वहीं रात सवा एक बजे के लगभग यहीं दूसरा व्यक्ति भी शराब पी रहा था। दोनों को हिरासत में लिया गया। इधर जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि बीती रात वाल्मिकी धाम के सामने सड़क किनारे शराब पीते एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। इधर नागझिरी थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने मालनवासा स्थित जाग्रति ठाबे के पास सड़क पर बैठकर 8 लोगों को शराब पीते पकड़ा।ऐसे में शहर के चारो  हिस्सों में पुलिस कार्यवाही तो कर रही है लेकिन ये सुरा प्रेमी अहाता बंद होने के बाद समस्या खड़ी कर रहे है ऐसे में इनके खिलाफ पुलिस द्वारा चलानी कार्यवाही की जाना चाहिए नहीं तो ये आलम बदस्तूर जारी रहेगा 

Leave a reply