top header advertisement
Home - उज्जैन << मौनतीर्थ में 4 लोगो ने अपनाया सनातन धर्म

मौनतीर्थ में 4 लोगो ने अपनाया सनातन धर्म


उज्जैन| देश भर में धर्म बदलने के मुद्दे पर जमकर हो रही राजनीति के बीच यूपी के चार लोगो ने क्रिश्चियन धर्म छोड़कर हिन्दू धर्म अपना लिया है। इन सभी को मंगल नाथ मंदिर के पास मौनतीर्थ में महामंडलेश्वर सुमनांदगिरिजी महाराज ने घर वापसी करवाई। धर्म परिवर्तन के बाद हेमन्त पॉल अब हेमन्त प्रजापति, डेनियल अब रविंद्र कुमार, रमेश मसीह अब अमलेश कुमार और पीटर अब प्रदीप कुमार बन गया है।

शिप्रा तट गंगाघाट स्थित मौनतीर्थ पीठ में चार ईसाई धर्म के व्यक्तियों ने सोमवार को मौनतीर्थ पीठाधीश्वर और महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज के सान्निध्य में धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपनाया और सनातन धर्म पर चलने का संकल्प लिया। विधि विधान से धर्म परिवर्तन का अनुष्ठान हुआ। इस अवसर पर सुधाकरपुरी जी महाराज, स्वामी सत्यनंद जी महाराज, श्याम पडियार भी उपस्थित थे। सुमनानंद गिरि महाराज ने बताया की यूपी बलिया के रहने वाले हेमन्त पॉल अब हेमन्त प्रजापति, डेनियल अब रविंद्र कुमार, रमेश मसीह अब अमलेश कुमार और पीटर का नाम अब प्रदीप कुमार हो गया है। सभी ने महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. सुमनानंद जी महाराज एवं उपस्थित साधु संतों का आशीर्वाद लेकर नया जीवन आरंभ किया।

कैसे मन परिवर्तन हुआ-

महामंडलेश्वर स्वामी सुमनांदगिरिजी महाराज ने बताया कि यूपी में एक बार मेने कथा की थी उसमे श्री कृष्ण के बारे में सुनाया था ये सभी लोग भी सुनते थे कथा तभी से सनातन धर्म को अपनाने का बोल रहे थे। इनके पर्वज तीन पीढ़ी पहले किसी भाव या लालच में इन्होने धर्म परिवर्तन कर लिया था लेकिन आज इनकी घर वापसी हो गई है।

Leave a reply