top header advertisement
Home - उज्जैन << बैंकों में नोट बदलने और जमा करने पहुंचे लोग

बैंकों में नोट बदलने और जमा करने पहुंचे लोग


उज्जैन| रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ा फैसला लेते हुए 2000 रुपए के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला किया है। 23 मई से 2000 के नोटों को बदलने के लिए बैंकों को परमिशन दी गई थी। मंगलवार से नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हुई है। निजी और सरकारी बैंकों में नोट बदले जा रहे हैं। हालांकि, अभी इक्का - दुक्का लोग ही बैंकों में 2000 के नोट लेकर या तो बदलाने या फिर जमा करने पहुंच रहे हैं।

उज्जैन शहर की एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ोदा, कर्नाटक बैंक, ICICI बैंक सहित अन्य बैंकों में भी सुबह से कहीं भी नोट बदलने के लिए या फिर जमा करने के लिए मारा - मारी नहीं दिखी। इक्का - दुक्का लोग बैंकों में पहुंचे। उन्होंने आसानी से बैंक में नोटों को बदलवा लिया। कर्नाटक बैंक के मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि सुबह से चार लोग ही 2000 के नोट को बदलवाने के लिए पहुंचे थे। बैंक में सभी लोगों का रिकॉर्ड रखा जाएगा। एक दिन में सिर्फ एक बार ही 10 नोट बदले जा सकेंगे।

इन बातों का रखें ध्यान

कर्नाटक बैंक के मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि अगर आपके पास भी 2000 रुपए के नोट हैं और आप उसे बदलवाने जा रहे हैं तो आपके पास 30 सितंबर तक का वक्त है। बैंक जाने से पहले आप कुछ जरूरी बातों को जरूर जान लें। आरबीआई ने लोगों को 2000 रुपए के नोट बदलवाने के लिए 4 महीने का वक्त दिया है। 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपए के नोट बैंक में जाकर बदल सकेंगे या फिर अपने बैंक खाते में जमा कर सकेंगे। जनता बैंक ब्रांचों में जाकर इन नोटों को अपने खातों में जमा करा सकती है। इसके अलावा वे इन्हें दूसरे नोटों से बदलवा भी सकती है। आप अगर 2 हजार का नोट अपने बैंक खाते में जमा करते हैं, तो इसके लिए कोई सीमा नहीं है। आप जितना चाहें, उतना अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं। बैंकिंग डिपॉजिट नियम के तहत 50 हजार से अधिक जमा पर आपको अपना पैन - आधार कार्ड दिखाना होगा।

Leave a reply