शिप्रा नदी में सीवेज की गंदगी मिलने पर स्मार्ट सिटी के E E को हटाया
उज्जैन में एक बार फिर दस्तक न्यूज़ की खबर का असर हुआ है आज हमने हमारी खबर में ये बताया था की रामघाट पर भारी मात्रा में गंदा पानी मिला है जिसको लेकर आज महापौर ने बैठक भी ली थी लेकिन हमने प्रशासन को भी इस और अवगत कराया था की शिप्रा में मिला गन्दा पानी इसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा क्योंकि हजारो यात्री उस दिन भी स्नान किये है उज्जैन से वापस लौट गए थे और वही शहर की छवि धूमिल हुयी थी इस पर संगान लेते हुए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की बड़ी कार्रवाई शिप्रा नदी में सीवेज की गंदगी मिलने पर स्मार्ट सिटी के E E को हटाया
वही मनीष जैन की लापरवाही पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने की कार्रवाई की है आपको बता दे की
स्मार्ट सिटी में मनीष जैन संविदा नियुक्ति पर थे जिन्हें बर्खास्त कर दिया है
सेवा समाप्त कर दी गई है मोक्षदायिनी मां शिप्रा में सीवेज की गंदगी मिलने पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम एवम नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह ने एक्शन लिया है आगे इस पर और कोई भी कार्यवाही हो सकती है शिप्रा नदी में सीवेज की गंदगी मिलने पर स्मार्ट सिटी के E E को हटाया