अपना स्वीट्स पर फिर से निगम ने कि जुर्माने की कार्रवाई
अपना स्वीट्स पर फिर से निगम ने कि जुर्माने की कार्रवाई
उज्जैन में मिस्ठान भण्डार के नाम पर शहर के सबसे बड़े प्रतिष्ठान इन दिनों प्रशासन के निशाने पर है आज उज्जैन के देवास रोड स्थित अपना स्वीट्स पर नगर निगम की टीम ने 10,000 का जुर्माना किया इसके पीछे की वजह
गंदगी आदि के चलते कार्रवाई की गई लेकिन सवाल ये उठता है की पैसा कमाने वाले ये प्रतिष्ठान अपनी जगह साफ सुथरी रखने में नाकामियाब क्यों है आखिर क्या वजह है आज देवास रोड पर श्री गंगा और अपना स्वीट्स पर जुर्माने की कार्रवाई को लेकर मानो प्रतिस्पर्धा चल रही हो इससे पूर्व दोनोंप्रतिष्ठानों पर एक ही दिन में जुर्माने की कार्रवाई हुई थी,,फिर कुछ समय बाद श्री गंगा पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया और अब अपना स्वीट्स पर जुर्माना लगा अब इन सब के पीछे असल वजह यही है या फिर कोय द्वेषपूर्ण भाव है फिलहाल तो इन पर जुर्माना लगाया गया है