बाजार की अन्य महिलाओं के शौकीन पिता ने अपने ही बेटों को घायल कर दिया
उज्जैन के इंगोरिया थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम पलवा में एक अजीब वाक्या सामने आया है. रिश्ते को कमजोर करती ये पिता पुत्र की एक हकीकत की कहानी जो रिश्तो की मर्यादा को भंग करती हुई दिखती है उज्जैन जिला हॉस्पिटल के एम.एल.सी वार्ड में जब हम पंहुचे तो वहां देखा की दो भाई जो घायल अवस्था में है दस्तक न्यूज़ ने जब इनसे इनका हाल जाना तो वो दोनों अपने फूटे सर का ईलाज कराते हुए हकीकत बता रहे है की एक कलयुगी बाप ने किस तरह अपने पुत्रो को निशाना बनाया है
ये हकीकत है उन दो बेटो की जो अपने ही अय्याश पिता की दुखभरी कहानी कर रहें है, की आखिर कैसे हवस और बाजार की अन्य महिलाओं के शौकीन पिता ने अपने ही बेटों को घायल कर दिया। जिसकी शिकायत इंगोरिया थाने में दर्ज की गई है।
पूरी कहानी इस प्रकार है दरअसल बीती रात ग्राम पलवा की हरिजन बस्ती में उस समय हंगामा मच गया जब राधेश्याम परमार घर में बाजार की एक अन्य औरत के साथ घर में अतरंगी था दोनो बेटो की बहु वही मौजूद थी।
जब दोनों बेटे जैसे ही घर काम काज करके पहुंचे तो इनकी पत्नियों ने इनके पिता के कमरे में चल रही लीला की बात बताई, हिम्मत जुटा कर जब बेटों ने खिड़की से झांका तो नजारा देख बेटे चिल्लाने लगे जिस पर पिता राधेश्याम ने कमरे का दरवाजा खोल कर दोनों बेटों की पिटाई कर दी साथ ही दोनों बेटों के सरो पर कुल्हाड़ी से वारकर दिया जिससे दोनों बेटे लहूलुहान होकर मूर्छित हो गए यह देख बाजारू औरत के साथ पिता मौके से भाग गया। घायल बेटों को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका इलाज चल रहा है।
खास बात यह है कि राधेश्याम परमार की पत्नी मांगूबाई भी मौके पर मौजूद थी लेकिन पिता और पुत्र की लड़ाई ने उसे बेसुद कर दिया बेटे हितेश परमार और प्रेम परमार ने बताया कि उसकी मां से पिता लगभग 10 वर्षों से बातचीत नहीं करते और बदल बदल कर बाजारू औरते घर पर लाकर रासलीला रचाते हैं। तंग आकर जब कल विरोध किया तो पिता ने उन पर हमला कर दिया इस मामले में इंगोरिया थाना पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है अब पुलिस जांच करेगी कि हकीकत मामला आखिर क्या है।इसके पीछे की वजह क्या है