पत्रकार का मोबाइल छीनकर भागे बदमाश
उज्जैन की रविंद्र नगर कालोनी में रहने वाले पत्रकार का मोबाइल बाइक सवार ने छीनकर भागे, घटना रात को उस समय हुई जब पत्रकार पैदल अपने घर जा रहे थे। इस बीच पीछे से आये दो बदमाशो ने घटना को अंजाम दिया, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
थाना महाकाल क्षेत्र के रविंद्र नगर में रहने वाले पत्रकार कमल राही शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात करीब 11.50 मिनिट पर पैदल अपने घर जा रहे थे। घर से महज 100 मीटर की दुरी पर कमल मोबाइल चलाते हुए जा ही रहे थे कि पीछे से आए दो बाइक सवारों ने झपट्टा मारकर हाथो से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पत्रकार रही ने बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन दोनों बदमाश तेज गाडी चलाते हुए फरार हो गए। मोबाइल छीनने की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में राही रात को अपने हाथो में मोबाइल ले जाते हुए दिखाई दे रहे है। दोनों बाइक सवार पहले सड़क सुनसान होने का इन्तजार करते है और अकेला पाकर मोबाइल छीनकर भाग जाते है। मामले में महाकाल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।