top header advertisement
Home - उज्जैन << शिप्रा के घाट पर खासा हड़कंप मचा रहा। इस दौरान ६ लोग डूबते डूबते बचे

शिप्रा के घाट पर खासा हड़कंप मचा रहा। इस दौरान ६ लोग डूबते डूबते बचे


ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिप्रा स्नान के लिए पहुंचे। सुबह ढाई घंटे में शिप्रा के घाट पर खासा हड़कंप मचा रहा। इस दौरान ६ लोग डूबते डूबते बचे। तैराक दल ने पानी में डूब रहे लोगों की जान बचायी। गुरुवार को एक अन्य घटना में भूखी माता घाट पर गुजरात के एक श्रद्धालु की डूबने से मौत हो गयी।
मौके पर मौजूद तैराक दल ने दोनों को बचा लिया। इसके कुछ देर बाद सिद्ध आश्रम के समीप घाट पर इंदौर से आये तीन लोग नदी में नहाने गये थे। गहरे पानी में तीन युवक डूबने लगे। तैराक दल ने तीनों को बचाने के लिये पानी में रिंग फेंकी। इसके जरिये तीनों बाहर निकाला गया।
इसके तत्काल बाद तीनों अपनी एक्टिवा पर घटना स्थल से चले गये। इसी तरह अजमेर से आये एक परिवार के सात आठ सदस्य राणोजी की छत्री के सामने शिप्रा में स्नान कर रहे थे। उसी दौरान पैर फिसलने से 29 वर्षीय शिवराम गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। इसे भी तैराक दल ने बचा लिया। 
एक दिन पहले गुरुवार को शाम के समय बापू नगर अहमदाबाद निवासी 40 वर्षीय जयंतीभाई पिता पोगर भाई परिवार के सदस्यों के साथ भूखी माता पर मान उतारने आया था। परिवार के अन्य सदस्य मान पार्टी कर रहे थे। उसी दौरान जयंतीभाई घाट पर स्नान करने गया और गहरे पानी में जाने के कारण उसकी डूबने से मौत हो गयी।

Leave a reply