कोर्ट परिसर में एक युवक आया है और बोल रहा था कि मैंने मर्डर किया है मुझे सरेंडर करना है
उज्जैन आज सुबह करीब 9:45 बजे न्यायालय मैं लगी पुलिस गार्ड द्वारा सूचना दी गई कि एक युवक बुलेट मोटरसाइकिल से कोर्ट परिसर में आया है और बोल रहा था कि मैंने मर्डर किया है मुझे सरेंडर करना है इस पर मौजूद कोर्ट गार्ड द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को अभिरक्षा में लिया और माधव नगर थाने पर सूचना दी थाने की टीम मौके पर पहुंचकर युवक को थाने लाई विस्तृत पूछताछ कर परिजनों को थाने बुलाया गया बताया कि युवक लोहे का पुल हाल मुकाम आदर्श नगर नागजीरी निवास करता है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है
8 दिन पूर्व नर्सली गांव थाना कायथा में जमात के लिए भेजा था जमात में मन नहीं लगने पर वहां भगा आया और कोर्ट परिसर में पहुंच गया युवक के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है