top header advertisement
Home - उज्जैन << 19 मई को शनि प्रकट उत्सव मनेगा

19 मई को शनि प्रकट उत्सव मनेगा


उज्जैन। शुक्रवार 19 मई अमावस्या पर शनि जयंती के अवसर पर मंदिरों में आस्थावानों की भीड़ उमड़ेगी। इंदौर रोड स्थित शनि नवग्रह मंदिर त्रिवेणी धाम के अलावा शहर के अन्य मंदिरों में सुबह शनिदेव की प्रतिमा को अभिषेक-पूजन कर शृंगारित किया जाएगा। इस दिन भक्त शनि देव को प्रसन्न करने के लिए काले तिल, तेल, काला वस्त्र आदि चीजें अर्पण कर भगवान शनि देव से ग्रह दशा सुधारने के लिए प्रार्थना करते है।

पं. अमर डिब्बेवाला ने बताया कि ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर शनि प्रकट उत्सव या शनि जयंती मनाने की परंपरा है। इस बार शनि जयंती 19 मई को शुक्रवार के दिन भरणी नक्षत्र एवं शोभन योग व वृषभ राशि के चंद्रमा की उपस्थिति में आ रही है। शोभन योग का अधिपति बृहस्पति है शोभन योग 27 योगों में से प्रमुख योग की श्रेणी में आता हैं इनके अधिपति बृहस्पति है जो कायज़् तथा धन की सिद्धि के लिए विशेष है। शहर में त्रिवेणी स्थित शनि नवग्रह मंदिर के अलावा ढाबा रोड स्थित गेबी हनुमान की गली के सामने शनि मंदिर में भी धार्मिक अनुष्ठान, शृंगार होगा। नगर के अन्य शनि मंदिरों में भी कार्यक्रमके साथ जयंती मनाई जाएगी।

Leave a reply