top header advertisement
Home - उज्जैन << 4 कुख्यात बदमाशों के मकान जमींदोज

4 कुख्यात बदमाशों के मकान जमींदोज


उज्जैन पुलिस (Ujjain Police) ने एक बार फिर से ऑपरेशन क्लीन शुरू कर दिया है। गुरुवार को एडिशनल एसपी आकाश भूरिया के नेतृत्व में भारी पुलिस बल आगरा रोड स्थित शिव शक्ति नगर में रहने वाले कुख्यात बदमाश के घर पहुंची। पुलिस फोर्स के आगे आगे ढोल बजाए जा रहे थे। पुलिस की टीम ने नगर निगम की सहायता से 4 कुख्यात बदमाशों के मकान जमींदोज कर दिए।हफ्ता वसूली मारपीट सहित गंभीर अपराधों में शामिल बदमाशों की कमर तोड़ने के लिए उज्जैन पुलिस ने एक बार फिर से अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में गुरुवार को आगर रोड पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शिव शक्ति नगर निवासी नीरज सिसोदिया के मकान पर पुलिस की जेसीबी चली। अवैध निर्माण तोड़ने के साथ ही क्षेत्र में ढोल बजाकर मुनादी भी करवाई जा रही थी। बताया जाता है कि नीरज सिसोदिया पर 21 अलग-अलग मामलों में अपराध पंजीबद्ध है।

Leave a reply