उज्जैन में ब्लेकमेलिंग के दो अलग अलग मामले
उज्जैन में ब्लेकमेलिंग के दो अलग अलग मामले आये है पहला मामला थाना महाकाल को पुजारी जय शर्मा उम्र 40 ने बताया कि वह हरसिद्धि मंदिर के पीछे निवास करता है और पुजारी है ।किसी महिला ने 14 मई को इंस्टाग्राम पर कॉल करके अश्लील वीडियो डाल दिया और थोड़ी देर बाद व्हाट्सएप पर और रुपयों की मांग की गई ।मैंने घबराकर उनके द्वारा भेजे गए बारकोड को स्कैन करके मेरे मित्र के मोबाइल से 1500 रुपये फॉरवर्ड कर दिए गए। किसी आकाश प्रजापति नाम के व्यक्ति के खाते में 15 सो रुपए गए हैं ।जबकि मैंने इस तरह का कोई कार्य नहीं किया है। इस संपूर्ण घटनाक्रम की जांच की जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए, मैं पुजारी हूं और मेरी समाज में छवि खराब करने के उद्देश्य ऐसा कृत्य किया गया है। मैंने सबूत के तौर पर स्क्रीनशॉट भी आवेदन के साथ सलग्न किया है इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।
दूसरी खबर
उज्जैन में साइबर ठग ने एक युवक को लोन लौटाने के नाम पर पहले कॉल किया।फिर एक लिंक भेजकर पूरा मोबाइल हैक कर लिया। फ्रॉड अब युवक की फोटो - वीडियो को अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा है।
नई सड़क स्थित सांवरिया इलेक्ट्रिक संचालित करने वाले ऋषभ दुबे को मंगलवार शाम वॉट्सऐप फोन कॉल आया। फोन करने वाले ने युवक से लोन को जल्द चुकाने की बात कही। इस पर युवक ने किसी भी लोन लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद भी आरोपी कॉलर लगातार युवक को कॉल करके परेशान करता रहा।
जब युवक ने किसी भी तरह के लोन नहीं लेने की बात कही, तो कॉलर ने उसे बातों में उलझाकर एक लिंक मोबाइल पर भेजी और बताया कि लिंक में आपके लोन का स्टेटमेंट है। चेक कर पैसा जमा करा दो। ऋषभ के लिंक पर क्लिक करते ही उसका मोबाइल हैक हो गया और ऑटोमेटिक ऑपरेट होने लगा।
धमकी भरे फोन कॉल आए
ऋषभ ने बताया कि फोन हैक करने के बाद उसे लगातार पैसा भेजने के लिए धमकी भरे फोन आ रहे हैं। आरोपी ने उसे उसके फोटो और वीडियो को अश्लील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। एक एडिटेड वीडियो बनाकर भी डाल दिया और उठवा लेने की धमकी दी।
बैंक अकाउंट से डेबिट क्रेडिट होते रहे रुपए, पता ही नहीं चला
ऋषभ के पिता ने बताया की मोबाइल हैक होने के बाद हम लोग डर गए। इसके बाद मैंने बेटे को उसका अकाउंट डिटेल लेने को कहा, तो पता चला कि कोटक महिंद्रा बैंक के खाते से बीते 15 दिन में 50 हजार का अज्ञात लेन देन हुआ है। राशि जमा हुई और फिर निकाली गई है। ट्रांजेक्शन किसने किया। पता नहीं चल पाया है।