top header advertisement
Home - उज्जैन << केडी गेट से इमली तिराहा तक का चौड़ीकरण

केडी गेट से इमली तिराहा तक का चौड़ीकरण


उज्जैन| पुराने शहर के केडी गेट से इमली तिराहा तक मार्ग का चौड़ीकरण बारिश पूर्व शुरू होने की संभावना बन रही है। चौड़ीकरण गुजरात के अहमदाबाद की समयुग कंस्ट्रक्शन एजेंसी करेगी। इस एजेंसी की एक ब्रांच इंदौर में भी है। लिहाजा इसका अमला चौड़ीकरण के लिए आएगाा। इस मार्ग का चौड़ीकरण सिंहस्थ 2016 से अटकता आ रहा था। इस बार नगर निगम के अधिकारियों को दोबारा से टेंडर बुलाने पड़े, तब जाकर एजेंसी फाइनल होने जा रही है। तकनीकी अधिकारी मनोज राजवानी ने बताया कि चार एजेंसी ने टेंडर डाले।इनकी दरें खोलने की प्रक्रिया में तीन एजेंसी को ही शामिल किया गया, क्योंकि एक के दस्तावेज अधूरे थे। तीन में से उपयुक्त दर अहमदाबाद की समयुग कंस्ट्रक्शन की पाई गई। अब उक्त दर को स्वीकृति के लिए दो दिन में एमआईसी को भेजा जाएगा। वहां से दर स्वीकृत होने के बाद एजेंसी से अनुबंधन होगा। इसलिए वर्क आर्डर जारी होने में करीब 10 दिन लगेंगे।

Leave a reply