top header advertisement
Home - उज्जैन << गोविन्दा की धर्मपत्नी का महाकाल मंदिर में पुजन करना विवादों में घिरा

गोविन्दा की धर्मपत्नी का महाकाल मंदिर में पुजन करना विवादों में घिरा


फिल्म अभिनेता गोविंदा की धर्मपत्नी सुनीता आहूजा ने सोमवार को महाकाल मंदिर पहुंच गर्भ ग्रह में बाबा महाकाल का पूजन किया,,,इस दौरान हैंडबैग उनके साथ में था,,गर्भ ग्रह में पूजन सामग्री के अलावा कोई भी अन्य वस्तु प्रतिबंधित है,,इसे लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं,,मंदिर के जिम्मेदारों का कहना है कि प्रतिबंधित वस्तुएं गर्भ ग्रह तक कैसे पहुंची,,हम यह दिखवा रहे हैं,,कि उस वक्त ड्यूटी पर कौन थे,,जिन्हें नियम का हवाला देकर पूजन सामग्री के अलावा अन्य वस्तुएं बाहर रखवानी थी, सामान्य श्रद्धालुओं के लिए यहां मोबाइल तक प्रतिबंधित है वही वीवीआइपी मंदिर के गर्भ ग्रह तक मोबाइल और हेडबैग तक ले जा रहे हैं देखकर भी इन्हें रोकने की हिमाकत किसी ने नहीं की,,क्योंकि नियमावली आम श्रद्धालुओं के लिए है रसूखदारों के लिए शायद नहीं अब देखना ये है की मीडिया में आने के बाद भी क्या प्रशासन जागेगा या आँखे मूंदे बैठा रहेगा. महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था उस कम्पनी को दी गई है जो शारुख के बंगले को भी संभालती है वही जिनकी जजमान थी सुनीता आहूजा उन पंडित जीपर कोई कार्यवाही होगी या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा 

Leave a reply